BIG BREAKING : हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली , मौके से सुसाइड नोट भी बरामद

नई दिल्ली। एक तरफ़ दिल्ली सहित पूरा देश 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जश्न में डूबा हुआ है तो दूसरी तरफ देश की राजधानी में एक दुखद घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने पुलिस स्टेशन के बैरक नंबर 3 में खुद को गोली मार ली दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है।

देवेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे वर्तमान में देवेंद्र कुमार ने पहाड़गंज थाने में तैनात थे। बीती रात बैरक नंबर 3 में उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र की 26 जनवरी के दिन ड्यूटी भी लगी हुई थी।

Related Articles