रांची : रांची में बुधवार को एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार को तगड़ा झटका दिया है। एनसीपी के विधायन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लिया

साल 2019 के चुनाव के बाद राज्य में गठबंधन वाली सरकार के गठन के वक्त NCP के एक मात्र विधायक ने हेमंत सोरेन सरकार को समर्थन दिया था. समर्थन वापसी की वजह हुसैनाबाद को अब तक जिला नहीं बनाना, बालू घाट की नीलामी नहीं करना, प्रखंड में अधिकारियों के खाली पद सहित कई मुद्दे शामिल हैं. एक माह पहले ही NCP विधायक ने राज्य सरकार को अपनी मांग को पूरा करने को लेकर अल्टीमेटम दिया था

बुधवार को एनसीपी विधायक कमलेश सिह ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान कहा कि सरकार जनता के आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरी। इसी कारण अपना समर्थन सरकार से वापस लिया है। इतना ही नहीं, हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग की थी वह भी मांग पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी दी, लेकिन मांग पूरा नहीं हो पाया।

जब राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं फरमाया, तब समर्थन वापसी का एलान किया है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बताया है कि समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल को भेज दिया गया है. कमलेश सिंह ने हेमंत सोरेन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कई बार सदन से लेकर बाहर तक आश्वासन देने के बावजूद हुसैनाबाद को जिला बनाने का वायदा पूरा नहीं किया गया. प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक पुत्र सूर्या सिंह ने कहा कि सरकार अहंकार में है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...