नए साल में WhatsApp का बड़ा धमाका! iPhone यूजर्स के लिए आया ऐसा फीचर, चैटिंग का तरीका ही बदल जाएगा

मैसेज टाइप करते वक्त ही मिल जाएंगे स्टिकर, WhatsApp की ये चाल कर देगी सबको हैरान

WhatsApp New Feature Update:नए साल की शुरुआत के साथ ही WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए ऐसा सरप्राइज तैयार कर लिया है, जो चैटिंग का पूरा अनुभव बदलने वाला है। अब तक मैसेज भेजते समय स्टिकर इस्तेमाल करने के लिए अलग से स्टिकर पैनल खोलना पड़ता था, लेकिन जल्द ही यह झंझट खत्म होने वाली है।

सूत्रों के मुताबिक, WhatsApp एक ऐसे धांसू फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें मैसेज टाइप करते ही उससे जुड़े स्टिकर अपने आप सामने आ जाएंगे। यानी अब शब्द लिखते ही उसी से जुड़े मजेदार और एक्सप्रेसिव स्टिकर तुरंत दिखाई देंगे।

 कैसे करेगा नया फीचर काम?

जैसे ही यूजर चैट बॉक्स में कोई शब्द या इमोजी टाइप करेगा, WhatsApp उसी से मेल खाते स्टिकर का सुझाव देने लगेगा। इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि चैटिंग और भी मजेदार और फास्ट हो जाएगी।

 iPhone यूजर्स को क्यों मिलेगा खास फायदा?

यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि Apple डिवाइस पर स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए WhatsApp पहले इसे iPhone यूजर्स को रोलआउट कर सकता है।

 कब तक मिलेगा यह फीचर?

हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि जल्द ही इसे अपडेट के जरिए जारी किया जा सकता है। नया फीचर आने के बाद WhatsApp पर चैटिंग पहले से कहीं ज्यादा इंटरेक्टिव और मजेदार हो जाएगी।

Related Articles