नयी दिल्ली। LIC कर्मचारियों और LIC एजेंट की बल्ले-बल्ले हो गयी है। केंद्र सरकार ने LIC एजेंट व कर्मारियों के लिए ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन समते कई लाभों का ऐलान किया है। सरकार ने कर्मचारियों के साथ-साथ एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाने से लेकर एजेट रीन्युएबल कमीशन, फैमिली इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस कवर का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले का लाभ 13 लाख से अधिक एलान।
सरकार ने एलआईसी एजेंट के लिए ग्रैच्युटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का फैसला किया है। एलआईसी एजेंट्स की वित्तीय हालतों में सुधार के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। ग्रेच्युटी के साथ-साथ उन्हें बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा। सरकार ने बीमा कवर की राशि बढ़ाने का फैसला किया है । सराकर ने सावधि बीमा कवर की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपये को बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये करने का फैसला किया है।
ऐसे ऐलान कर वित्त मंत्रालय ने एलआईसी के एजेंट और कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन कर कर्मचारियों की तरह की एलआईसी एजेंट्स को ग्रैच्यूटी , फैमिली पेंशन इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं देने का फैसला किया है।
जो एलआईसी एजेंट्स दोबारा नियुक्ति के बाद आते हैं उन्हें रीन्यूअल कमीशन के लिए पात्र बनाने को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है जिसके जरिए उन्हें बढ़ी हुई वित्तीय स्थिरता मिल सकेगी. मौजूदा समय में एलआईसी एजेंट्स किसी भी पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी कारोबार के लिए रीन्यूएल कमीशन के लिए एलिजिबिल नहीं होते हैं. 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे, जो एलआईसी के विकास तथा भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था।