जमशेदपुर। जिला के SSP प्रभात कुमार ने आदेश जारी कर बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, थाना के मुंशी और एसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन तीनो पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है। आरोप है कि इन लोगों ने जमशेदपुर के एक वरीय अधिकारी के नाम पर करीब दो लाख रूपये की अवैध वसूली की है.

क्या है घटना

घटना के संबंध में बताया कि एक केस के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. उक्त युवक से एक वरीय अधिकारी के नाम पर करीब 2 लाख रूपये मांगे गए थे. इसकी शिकायत जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार को हुई। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने वरीय अधिकारी के माध्यम से इस मामले की गहन जांच कराई. जांच के बाद बिरसानगर थाना प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी गई जिसके बाद बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, थाना के मुंशी और एसआई दीपक कुमार दास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की जा रही है.

नए थाना प्रभारी की हुई पदस्थापन

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार को सस्पेंड करने के बाद नये थाना प्रभारी को पदस्थापित कर दिया गया है. बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विवेक कुमार माथुरी को बिरसानगर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

मिलेगा सिर्फ जीवन यापन भत्ता

जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से साधारण जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र जमशेदपुर निर्धारित कर दिया है. बिरसानगर थाना प्रभारी रहते हुए प्रभात कुमार पर आरोप है कि उन्होंने वरीय अधिकारियों के नाम पर पैसे की वसूली की थी. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी थी. जांच के बाद आरोप सही पाये गये थे, जिसके बाद उन तीनों को निलंबित कर दिया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...