झारखंड : रांची में ACB की बड़ी कार्रवाई…सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, घर से बरामद हुए लाखों रुपये
ACB takes major action in Ranchi... City DSP's reader Sunil Paswan arrested while accepting a bribe of Rs 10,000, lakhs of rupees recovered from his house.

रांची के सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ गए हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यह कार्रवाई की. एसीबी ने सुनील पासवान को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद अधिकारी उन्हें विस्तृत पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए. एसीबी की टीम ने सुनील पासवान को उस समय पकड़ा जब वे पीड़ित से 10 हजार रुपये नकद ले रहे थे.
इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है. गौरतलब है कि सरकारी दफ्तरों में करप्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया है. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान किस चीज के एवज में रिश्वत ले रहे थे. एसीबी के अधिकारी सुनील पासवान से पूछताछ कर रहे हैं. विस्तृत जानकारी मिलते ही आपसे साझा की जायेगी.