छह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई: छात्रों का अटेंडेंस बढाकर करते थे गोलमाल, BDO के इंस्पेक्शन में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, छह पर गिरी गाज
Big action against six teachers: They used to indulge in fraud by increasing the attendance of students, Big irregularities revealed in BDO inspection, six were punished

Teacher News: लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। छह शिक्षकों के खिलाफ बीडीओ ने कार्र्वाई का आदेश दिया है। जिसके बाद छह शिक्षकों को वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। मामाल बक्सर जिले के दगौली मीडिल स्कूल का है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने मध्य विद्यालय दंगौली का निरीक्षण किया।
इस दौरान कई खामियां उजागर हुई। बता दें कि, विद्यालय में पठन-पाठन में शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरतने, बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर भी बढ़ाकर बनाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिकायत की थी। बीडीओ ने एक सप्ताह के बच्चों की उपस्थिति के आधार पर निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों की उपस्थिति काफी कम पाई गई। वहीं, शौचालय में गंदगी देखी गई।
बच्चों ने भी शिक्षकों पर नहीं पढ़ाने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने सभी शिक्षकों को फटकार लगाते हुए गुणवतापूर्ण शिक्षा देने और सफाई के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। वहीं, शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शिक्षिका पूजा यादव, कुमारी विनीता, मीना दास, शिक्षक रामानुजन समेत पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण के साथ जनवरी माह से अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने निर्देश जारी किया है।
इस दौरान कैसठ दक्षिण डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रथानाध्यापक नीरू कुमारी से कार्य में लापरवाही समेत अन्य कारणों को लेकर स्पष्टीकरण के साथ-साथ अगले आदेश तक वेतन बंद करने का फरमान जारी किया गया है। उप मुखिया दीपक सिंह सहित ग्रामीण रामतपस्या साह, विजय यादव, रोशन शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने बीडीओ से शिकायत किया कि उपस्थिति बनाकर शिक्षक वर्ग में बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं। जांच के दौरान शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।