बड़ा हादसा: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रहे पुलिस वाहन ने तीन को कुचला… टक्कर से वाहन में लगी आग

सारण जिला के रिविलगंज प्रखंड के देवरिया के समीप छपरा- सिवान नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। पुलिस वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती कार्यक्रम से लौटने के दौरान पुलिस बल की बस और बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।

गृह मंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे थे पुलिस बल

मिली जानकारी के अनुसार सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह से लौट रही पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सिताब – दियारा की तरफ से आ रही पुलिस वाहन और छपरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई। बाइक सवार बस के चक्के में फंस गए। जिसके बाद कुछ दूरी तक घसीटते हुए बाइक गई और उस कारण वाहन में आग लग गई।

वाहन में सवार पुलिस बाल बाल बचे

सड़क दुर्घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। सड़क हादसे में मृत लोगों में कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव निवासी कुंदन मांझी, संजय मांझी तथा मगाईडीह के किशोर मांझी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज,कोपा , दाउदपुर, मांझी, एकमा की पुलिस मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण डीएम तथा एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। तीनों मृतक मजदूर थे और मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे। तभी देवरिया के पास है घटना घटी जिसमें तीनों मजदूरों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।

Related Articles