मऊ। शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दीवारी भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। घटना के वक्त में लड़की की शादी में हल्दी और मेहंदी की रस्मे निभायी जा रही थी। उसी दौरान पुरानी दीवार गिरने से कई महिलाएं उसमें दब गईं, जिसमें एक बच्चे समेत 6 की मौत और 23 महिलाएं घायल हुईं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर स्थित असकरी मेमोरियल स्कूल के पास एक दीवार बनी थी।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दीवार करीब 10 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी बताई जा रही है. बताया गया कि यहीं के रहने वाले बृजेश गुप्ता के बेटे की कल बारात जानी थी. घटनास्थील के पास ही हल्दी् रस्म चल रहा था. तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। इसी दौरान दीवार के पूर्व में रखी बालू की वजह से मिट्टी धंसने से दीवार अचानक ढह गई. जिसके जद में महिलाएं आ गईं. एसडीएम घोसी सुमित सिंह ने बताया कि जेसीबी आदि मंगाकर राहत कार्य चलाया जा रहा है. घायलों को जिला अस्पएताल में भर्ती कराया गया है।

यह नगर पंचायत घोसी की घटना है। एक पुरानी दीवार के नीचे गांव की कुछ महिलाएं हल्दी की रस्म कर रहीं थी. अचानक से वह दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। जिसमें कई लोग उसके नीचे दब गए। मलबे को वहां से तत्काल हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई. इस घटना में चार महिलाएं और एक बच्चे की मृत्यु की हुई है।

जानकारी के मुताबिक घोसी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक परिवार के यहां शादी थी. वहीं शादी को लेकर घर में हल्दी रस्म का कार्यक्रम था, इसमें परिवार की महिलाएं, रिश्तेदार और बच्चे भी थे. वहीं अचानक हल्दी की रस्म के दौरान एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और महिलाएं उसी में दब गईं. वहीं हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...