बड़ा हादसा : गंगा नदी में डूबे एक की परिवार के चार युवक, SDRF की टीम तलाश में जुटी

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां दीघा थाना क्षेत्र में चार युवक गंगा नदी में डूब गए है। इसके बाद इनके परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी युवक फिलहाल नदी में लापता है. इसके बाद SDRF की टीम इनकी तलाश में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह सभी नदी में नहाने गए थे. इसके बाद बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि डूबने वाले चारों युवक आपस में रिश्तेदार थे। यह जिले के नौबतपुर के रहने वाले है।
वहीं, युवकों के नदी में डूबने के बाद गंगा किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यहां जैसे-जैसे लोगों को खबर मिल रही है, भीड़ जुट रही है. दरअसल, युवकों के डूबने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है.
लापता युवकों की तलाश लगातार जारी
बताया जा रहा है कि नदी में पहले एक युवक डूबा था. इसके बाद इसे बचाने के चक्कर में तीन और युवक नदी में डूब गए. फिलहाल, यह चारों युवक लापता है. इनकी तलाश जारी है. बता दें कि परिवार में बरसी के मौके पर यह गंगा नदी में स्नान करने गए थे।