गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर है। जिले में एक मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए जिसमें 10 लोग झुलस गए। चार की हालत ज्यादा खराब है। उन चारों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। शेष का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर सफी टोला व धर्मचक गांव की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ताजिया जुलूस के दौरान हरपुर सफी टोला गांव के युवक अपने अपने हाथों में लाठी, डंडे, पेड़ की टहनी और हरे बांस को लेकर जुलूस में शामिल होकर धर्मचक गांव की ओर जुलूस मिलान के लिए जा रहे थे। इस दौरान दस पंद्रह युवकों का झुंड जैसे ही हरपुर सफी टोला होकर धर्मचक गांव की ओर बढ़े की पुल के समीप 11 हजार केवीए बिजली के तार के संपर्क में उनका हरे पेड़ की टहनी व हरा बांस आ गया।इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। इससे दस से अधिक युवक अचानक अचेत होकर सड़क पर गिर गए।

10 से ज्यादा लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें स चार की हालत गंभीर है। मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कुछ लोगों के हाथ में हरे हरे बांस थे जो हाईटेंशन तार में सट गए और यह हादसा हो गया। पुलिस छानबीन कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...