बिहार: पटना के मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर बड़ा हादसा हुआ है। नाव पलटने से 14 लोग डूब गए हालांकि 7 लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन सात अन्य लोग गंगा नदी की तेज धारा में बह कर लापता हो गए। बताया जा रहा है कि मनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मचारी के मेघनाथ राय का नाव बालू लोडिंग कर सारण की ओर जा रही थी। इस नाव पर 14 मजदूर सवार थे। इसी बीच गंगा नदी में तेज धारा होने कारण नाव पलट के डूब गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नाव पर 14 लोग सवार होकर गंगा नदी के उस पार दियारा में जानवरों का चारा लाने गए थे। लेकर वापस लौटने के क्रम में महावीर घाट की कुच ही दूरी पर नाव अचानक पलट गई।

नाव पलटने के बाद सभी सवार लोग गंगा नदी में डूबकर बहने लगे। ह्लैंकी किसी तरह सात मजदूरों ने तेरकर अपनी जान बचा ली। लेकिन सात मजदूर गंगा नदी में बहकर लापता हो गए। जिसमें ब्रह्मचारी पोखरा पर मेघनाथ राय, टुनटुन सुधीर, मनीष, पवन, अखिलेश, झुनझुन साव शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानी गोताखोर के माध्यम से लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद भी लापता लोगों को प्रशासन ढूंढकर नहीं निकाल पाई है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...