बड़ा हादसा : मंडी जा रहे 4 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत,1 की हालत गंभीर

बिहार : के नवादा जिले में गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया है. इसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी मजदूर मंडी में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान यह सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना नवादा गया पथ पर सोभिया कृषि फार्म के समीप केवट नगर के पास हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी मजदूर मंडी में काम करने के लिए नवादा जा रहे थे. फिलहाल, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका इलाज जारी है.
मृतकों में दौनी के बेलदरिया गांव निवासी श्री राम चौहान का 26 साल का बेटा समीर कुमार, श्रीकांत चौहान का 15 साल के बेटा आकाश कुमार, राम बाबू का 17 साल का बेटा प्रह्लाद कुमार है। पप्पू चौहान की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।
मृतक समीर कुमार अपने घर का इकलौता बेटा था। उसके 4 बच्चे हैं। दो बेटे और 2 बेटियां। मृतक आकाश कुमार भी अपने घर का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं।
आकाश मजदूरी के लिए पहले दिन ही निकला था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई। तीसरा मृतक प्रह्लाद कुमार है, एक महीने पहले ही प्रह्लाद के बड़े भाई की कैंसर से मौत हुई थी। घर में एक महीने बाद दूसरे सदस्य की मौत के बाद मातम का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सभी लोग मंडी में काम करने के लिए नवादा जा रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप वाहन का चालक उनसे मंडी जाने का रास्ता पूछ रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. सभी मजदूर केवट नगर के रहने वाले हैं. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.