भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, जनसुराज पार्टी से तोड़ा नाता, पढ़िये प्रशांत किशोर के बारे में क्या कहा…
Bhojpuri superstar Ritesh Pandey has resigned, severing ties with the Jan Suraj Party. Read what he said about Prashant Kishor...

पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और हाल ही में जन सुराज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके रितेश पांडेय ने राजनीति से दूरी बनाने का संकेत देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की। रितेश पांडेय के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति और भोजपुरी जगत—दोनों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट से किया ऐलान
रितेश पांडेय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ शब्दों में लिखा कि उन्होंने जन सुराज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी से चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पूरी पार्टी का आभार जताया।
हालांकि, उन्होंने न तो पार्टी की नीतियों पर कोई सवाल उठाया और न ही प्रशांत किशोर को लेकर किसी तरह की आलोचनात्मक टिप्पणी की।
चुनाव परिणाम को लेकर नहीं कोई पछतावा
अपने संदेश में रितेश पांडेय ने कहा कि उन्होंने जन सुराज पार्टी से जुड़कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा। भले ही चुनावी परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहे, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाया और आगे भी इसी ईमानदारी के साथ अपने काम को जारी रखना चाहते हैं।
राजनीति में सक्रिय रहना बताया मुश्किल
इस्तीफे की सबसे अहम वजह बताते हुए रितेश पांडेय ने कहा कि किसी राजनीतिक दल में सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े रहकर आम लोगों की सेवा कर पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने उन्हें जिस प्रेम और सम्मान से नवाजा है, वह उनके लिए किसी भी राजनीतिक पहचान से कहीं बड़ा है।
किसान परिवार से स्टारडम तक का सफर
रितेश पांडेय ने अपने पोस्ट में खुद को एक साधारण किसान परिवार का बेटा बताया और कहा कि लोगों के प्यार और आशीर्वाद की वजह से ही वह इस मुकाम तक पहुंच सके हैं। उन्होंने लिखा कि जनता ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, उसकी सेवा वह उसी माध्यम से करना चाहते हैं, जिससे उन्हें पहचान मिली—यानी अपने कला और काम के जरिए।
राजनीति से पूरी तरह दूरी या अस्थायी फैसला?
हालांकि रितेश पांडेय ने राजनीति छोड़ने का सीधा ऐलान नहीं किया है, लेकिन जन सुराज पार्टी से इस्तीफे के बाद यह सवाल जरूर उठने लगा है कि क्या वह भविष्य में किसी और राजनीतिक दल से जुड़ेंगे या फिर पूरी तरह से राजनीति से दूरी बनाए रखेंगे।
एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया,परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया
खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है जिससे आप…— Ritesh Pandey (@riteshpandeyrp) January 12, 2026
फिलहाल उनके बयान से यही संकेत मिलता है कि वह राजनीतिक सक्रियता की बजाय सामाजिक और सांस्कृतिक माध्यमों से लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं।गौर करने वाली बात यह भी है कि रितेश पांडेय ने अपने पूरे बयान में जन सुराज पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ कोई नकारात्मक बात नहीं कही। यह इस्तीफा पूरी तरह शांत, सम्मानजनक और व्यक्तिगत निर्णय के तौर पर सामने आया है।



















