एक महीने तक जमशेदपुर में रहेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह…जानिए क्या है वजह?

भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह बीते मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे.  वे यहां करीब एक महीने तक रूकेंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमशेदपुर और इसके आसपास के इलाकों में पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म कालमाटी की शूटिंग होगी.  पवन सिंह सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियों में पहुंचे थे.

बता दें कि जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की ओर से कालमाटी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी शूटिंग केवल जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि झारखंड के अगल-अलग लोकेशन में शूट किया जाएगा. इस फिल्म में पवन सिंह लीड रोल में रहेंगे.

मालूम हो कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपए चर्चा करते हैं.

Related Articles