भोजपुरी एक्टर गिरफ्तार: एक्टर व IPL कमेंटेटर मनी मेराज रेप मामले में अरेस्ट, युवती ने बीफ खाने का दबाव, कलमा पढ़ने को मजबूर करने का आरोप

Bhojpuri actor arrested: Actor and IPL commentator Mani Meraj arrested in rape case; woman alleges pressure to eat beef and forced to recite Kalma

Bhojpuri Actor and IPL Commentator Arrest: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, IPL कमेंटेटर और यूट्यूबर मनी मेराज को पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक महिला यूट्यूबर ने रेप, धर्म परिवर्तन के दबाव, गर्भपात और आर्थिक धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गिरफ्तारी के बाद मनी मेराज को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

मनी मेराज के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 सितंबर 2025 को दर्ज हुए एक गंभीर मामले के बाद की गई, जिसमें एक महिला यूट्यूबर ने गंभीर आरोप लगाए थे।

 

पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि मनी मेराज ने अपनी असली पहचान छुपाकर उससे दोस्ती की, फिर नशीला पदार्थ देकर उसका शारीरिक शोषण किया। उसने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। आरोप है कि मनी मेराज ने महिला को धर्म परिवर्तन और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया, साथ ही बीफ खाने का दबाव भी डाला।

 

महिला के अनुसार, आरोपी ने जब वह गर्भवती हुई तो गर्भपात करवाने के लिए भी दबाव बनाया। इसके अलावा उसने तीन साल के रिश्ते में लाखों रुपये की आर्थिक ठगी की। महिला का आरोप है कि इस दौरान मनी मेराज और उसके परिवार ने मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित किया।

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन कुछ साल पहले उसने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे वह भोजपुरी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया और उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में पहुंच गई। इसके बाद उसने भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू किया और हाल ही में उसकी एक फिल्म रिलीज हुई थी। साथ ही उसने Jio TV पर IPL में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री कर प्रसिद्धि हासिल की।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा पुलिस ने तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के जरिए आरोपी को ट्रैक किया और पटना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे गाजियाबाद लाया गया है, जहां पूछताछ जारी है।

 

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने अपने फॉलोअर्स या अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें की हैं या नहीं। पुलिस का कहना है कि यदि और शिकायतें आती हैं तो अतिरिक्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Articles