भागलपुर। भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की मौत का मामला उलझता दिख रहा है। पुलिस की तफ्तीश में कई ऐसी जानकारी आयी है, जिससे ये लग रहा है कि ये आत्महत्या इतनी आसान नहीं है, जितनी की समझी जा रही है। इस प्रकरण में एक भोजपुरी एक्टर का भी पेंच आ रहा है। पुलिस जल्द ही इस मामले में उस एक्टर के साथ भी बात करेगी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। खबर है कि वो इस केस को सुलझाने में अहम सुराग हो सकता है।

साल 2022 में ही अमृता पांडेय की शादी एनिमेशन इंजीनियर चंद्रमणि झांगड़ से हुई थी। 27 अप्रैल को अभिनेत्री का शव आदमपुर के एक फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने पुलिस को बयान दिया था कि डिप्रेशन में अमृता ने खुदकुशी कर ली थी। परिवार ने दवाई के ओवरडोज की वजह से मौत की बात कही थी।पुलिस सूत्रों की मानें तो मौत से पहले अमृता ने एक भोजपुरी एक्टर विजय से काफी देर तक बात की थी।

हालांकि ये बातें क्यों और किस संदर्भ में हुई है, इसकी जानकारी पूछताछ के बाद ही सामने आ पायेगी। अमृता और विजय के बीच इससे पहले कभी ज्यादा बात नहीं हुई थी, लिहाजा पुलिस का शक गहरा गया गया है। पुलिस ये जरूर जानने की कोशिश में है कि आखिर विजय और अमृता में क्या बातें हुई थी।

आपको बता दें कि 27 अप्रैल को अमृता भागलपुर के आदमपुर में एक फ्लैट में मृत मिली थी। मौत से पहले अमृता ने सुबह 10 बजे अपने पति चंद्रमणि झांझरे को फोन किया गया था। उसके बाद आखिरी कॉल भोजपुरी कलाकार विजय को किया गया था। 2 बजे अमृता ने विजय से आधे घंटे से अधिक बात की थी।इसके अलावा मेडिकल टीम से दोबारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की समीक्षा कर ओपिनियन देने के लिए कहा गया है, जिसमें 10 दिन से अधिक का समय लग सकता है।

जानकारी के मुताबिक भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडे की मौत मामले में एक तरफ जहां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात कही गई है। वहीं,एफएसएल की जांच रिपोर्ट में आत्महत्या की बात कही गई है। ऐसे में पुलिस उलझन में है। सिटी एसपी मिस्टर राज ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। जो भी साक्ष्य मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

मौत से पहले अभिनेत्री अमृता पांडेय ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा था- दो नाव पर सवार थी, उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डूबा के उसका सफर आसान कर दिया। यह लाइन बहुत कुछ कही रही है, लेकिन अमृता के परिवार से इस पर कोई बात नहीं करना चाहता है। अमृता ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल पुलिस इसी एंगल पर जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...