रांची । झारखंड में बनने वाले पहले एक्सप्रेस वे का केंद्रीय सड़क, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को रांची में उद्घाटन करेंगे। पुराने विधानसभा के समीप शहीद मैदान से झारखंड के आधा दर्जन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. इस दिन वे 2222 करोड़ की लागत से बनने वाले राजधानी रांची से बोकारो-धनबाद जोड़ने वाली पहली एक्स्रपेस-वे निर्माण की सौगात देंगे और भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे.

दो सेक्शन में बनने वाली इस फोरलेन रोड से 15 किमी तक दूरी कम हो जायेगी. रांची-बोकारो आने-जाने के लिए रामगढ़ जाना जरूरी नहीं रह जायेगा. बोकारो (जैनामोड़)-गोला सेक्शन का निर्माण 1007.97 करोड़ की लागत से होगा. 32.49 किमी रोड को फोरलेन किया जाएगा। इसके अलावा गोला-ओरमांझी रोड को 1214.1 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. 27.846 किमी लंबे इस रोड से हजारीबाग व रांची संसदीय क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. इस रोड को रायपुर की कंपनी बरर्बरीक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. वहीं गोला से जैना मोड़ तक का काम गुजरात की कंपनी एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है.

एक्सप्रेस वे का रुट तय, रायपुर तक का जाना होगा आसान

बोकारो-रांची एक्स्रपेस वे रोड सीधा धनबाद से रायपुर वाया रांची रिंग रोड से जुड़ जायेगा. रामगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र से वाहनों का आवागमन नहीं होने से वाहनों की गति तेज होगी, जिससे ट्रांसपोर्टेशन लागत कम होगी. भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर का उदेश्य भी इससे पूरा होगा. प्रस्तावित रोड धनबाद से बोकारो एनएच 19 ओल्ड (एनएच 32) से बालीडीह, सिवानडीह, जलना, पेटरवार,गोला होते हुए नेशनल हाइवे 220 ओल्ड ( एनएच 23) कोलया, बारियातू, कुल्ही, चारू, इद मोड़ मेजर जिला सड़क 101 तक.

इसके बाद ओरमांझी भाया मेजर जिला रोड 105 और फिर इंटरसेक्टिंग विथ एनएच 20, (ओल्ड एनएच 33) नियर ओरमांझी से रांची. इसके यह आगे वर्तमान रूट रायपुर तक जाने वाली गुमला, पत्थलगांव इत्यादि होते हुए आगे जायेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...