भक्ति भजन संध्या का हुआ आयोजन…बच्चे, युवा भक्तिभाव से हुए शामिल

जमशेदपुर आज धर्म जागरण समिति के द्वारा खरसावां प्रखंड स्थित शिमला गांव के विनय क्लासेस में भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें इस संस्थान के बच्चों के साथ भक्ति गीतों को गाया और सभी मंत्रमुग्ध हो गए, इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में विनय रहे।
धर्म जागरण समिति के कोषाध्यक्ष कपिल देव महतो ने बच्चों को बताया की जिस प्रकार राजा भागीरथ ने प्रण लिया था कि माँ गंगा को धरती में लाना है, उसी प्रकार धर्म जागरण ने भी धर्म को जागृत एवं संगठित करने की ठानी है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म जागरण समिति के संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी, कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक, कोषाध्यक्ष कपिल देव महतो, खरसावां नगर अध्यक्ष शुभम दास, पूर्ण चंद्र गोप, धर्मेश पात्र, शुभम पात्र, इत्यादि उपस्थित थे।