बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार दो युवकों ने मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मार दी है। इसमें से एक शख्स की मौत भी हो गई। सभी घायलों का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

पहली घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोदना की है। यहां बाइक सवार दोनों साइको शूटर्स ने तीन राहगीरों को गोली मार दी । जिसमे एक घायल शख्स किसी निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मी है।

दूसरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर के समीप की है। यहां एनएच – 28 पर दीपक कुमार और विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी गई। प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएससी में कराया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक बाइक पर दो युवक सवार दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है। बाकी ऐसे ही अन्य लोगों को अलग-अलग इलाके में गोली मारी गई है।

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

इधर, घटना के बाद जिस शख्स की मौत हुई है उसके परिजनों ने रात में जमकर बवाल किया। शव को एनएच 28 पर रख दिया और हंगामा करने लगे। पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है।

सभी थानों को किया गया अलर्ट

इस मामले में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है। अब तक करीब 11 लोगों को गोली मारने की सूचना मिली है। इसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। एसपी ने कहा कि सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में नाकाबंदी भी की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...