DC -SP के बाद अब इन अधिकारी पर चुनाव आयोग की गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से सस्पेंड,कार्मिक विभाग को..

After DC-SP, now the Election Commission has fallen on these officers, they have been suspended with immediate effect, Personnel Department..

Ranchi। राज्य निर्वाचन आयोग की गाज अब  निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी पर भी पड़नी शुरू हो गई है। इस बार  आयोग ने कारवाई अवर सचिव पर की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है।

क्या है मामला

सोमवार को निर्वाचन पदाधिकारी ने पाया की अवर सचिव द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।मामला आयोग के निर्वाचन  सदन का है जहां कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी व सदस्यों के साथ बातचीत  कर रहे थे।

बातचीत के क्रम में अवर सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग संजय प्रसाद श्रीवास्तव को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया है. साथ ही इनकी सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड को वापस करने का निर्देश दिया है।

क्या कहते हैं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

इस मामले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर प्राप्त हो, इसके लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल के प्रति किसी भी प्रकार के पक्षपात अथवा किसी को विशेष संरक्षण से सम्बन्धित पाए जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों पर सख्ती से कर्रवाई करने का निर्देश है.वर्तमान मामले पर पदाधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।

VIDEO- अपने इस दोस्त को जरूर याद रखना...झारखंड की हार से दुखी हिमंता ने VIDEO किया पोस्ट, CM हेमंत सोरेन से कहा...

Related Articles

close