झारखंड: बारात पहुंचने से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, फिर दुल्हे की दूसरी लड़की से करा दी शादी
Jharkhand: Bride ran away with her lover before the wedding procession arrived, then the groom was married to another girl

Jharkhand News : शादी के पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गया। दुल्हा बारात लेकर पहुंचा, तो बवाल मच गया। टकराव की स्थिति बनते देख, गांववालों ने पहल की और फिर गांव की ही दूसरी युवती के साथ दुल्हे की शादी करा दी गयी। इधर दुल्हन और प्रेमी के फरार होने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामला झारखंड के चतरा जिले का है।
चतरा जिले से ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। इस अप्रत्याशित घटना के बाद गांव में असमंजस की स्थिति बन गई, लेकिन समाज के वरिष्ठजनों ने सूझबूझ से मामला सुलझाया और दूल्हे की शादी गांव की ही दूसरी लड़की से करवा दी गई।
बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष के घर पर बारात के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन के प्रेमी संग फरार हो जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।दरअसल, युवती की शादी हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज गांव के राहुल कुमार से तय की गई थी।
शादी की तिथि निश्चित थी और बारात निकलने वाली थी। लेकिन बारात आने से कुछ ही घंटे पहले दुल्हन अचानक लापता हो गई। जब परिवार वालों ने खोजबीन की, तो पता चला कि वह अपने प्रेमी श्रवण कुमार के साथ घर से फरार हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इटखोरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं दूसरी ओर, बारात भी गांव में पहुंच चुकी थी, जिससे हालात और अधिक जटिल हो गए। पूरे गांव में चर्चा का माहौल बन गया कि अब बारात बिना दुल्हन के लौटेगी या कोई अन्य समाधान निकाला जाएगा।
गांव के वरिष्ठजनों और पंचायत की पहल पर समझौते के तहत गांव की ही एक अन्य युवती से राहुल कुमार की शादी करवा दी गई, वो भी बिना किसी दहेज के। ग्रामीणों का कहना है कि फरार हुई युवती और श्रवण कुमार के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। युवती ने परिजनों से प्रेम विवाह की बात कही थी, मगर उसकी शादी किसी और से तय कर दी गई।
खबर लिखे जाने तक युवती प्रेमी के साथ वापस नहीं लौटी थी, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों ने शादी रचा ली है। वहीं, पुलिस ने युवती को भगाने में मदद करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और प्रेमी-प्रेमिका की तलाश जारी है।