झारखंड: रक्षाबंधन और दुर्गापूजा के पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को झटका, कई ट्रेनें रद्द, कई चलेगी लेट और कईयों के रुट बदले, देखिये पूरी लिस्ट
Jharkhand: Before Rakshabandhan and Durga Puja, Railways gave a shock to the passengers, many trains canceled, many will run late and routes of many changed, see the full list

Train Cancelled: रक्षाबंधन और दुर्गापूजा के पहले रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि कई ट्रेनें लेट से और कई डायवर्ट होकर चलेगी। अगस्त और सितंबर महीने में कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी। रेलवे ने अलग-अलग दिनों में 32 ट्रेनों को रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर चलने वाली धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, शिप्रा समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
वहीं राजधानी, शताब्दी व वंदे भारत जैसी ट्रेनें अलग-अलग दिनों में देर से चलाई जाएंगी। रांची-कामाख्या एक्सप्रेस व मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस दुर्गापुर नहीं जाएंगी। पूर्व रेलवे से जारी सूचना में बताया गया कि धनबाद हावड़ा रेल मार्ग के दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन अस्थाई रूप से रद रहेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनें (सितंबर 2025)
ट्रेन संख्या ट्रेन नाम दिनांक
20976 आगरा कैंट – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 18 सितंबर
12177 हावड़ा – मथुरा चंबल एक्सप्रेस 19 सितंबर
12176 ग्वालियर – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 सितंबर
12175 हावड़ा – ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 21 सितंबर
12329 सियालदह – आनंद विहार बंगाल संपर्क क्रांति 16 सितंबर
12330 आनंद विहार – सियालदह बंगाल संपर्क क्रांति 17 सितंबर
12339 हावड़ा – धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस 21 सितंबर
12340 धनबाद – हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस 22 सितंबर
12357 कोलकाता – अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 16 सितंबर
12358 अमृतसर – कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 18 सितंबर
13025 हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर
13026 भोपाल – हावड़ा एक्सप्रेस 17 सितंबर
13167 कोलकाता – आगरा कैंट एक्सप्रेस 18 सितंबर
13168 आगरा कैंट – कोलकाता एक्सप्रेस 20 सितंबर
22387 हावड़ा – धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 21 व 22 सितंबर
22388 धनबाद – हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 20 व 21 सितंबर
22912 हावड़ा – इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 18 व 20 सितंबर
22911 इंदौर – हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 16 व 18 सितंबर
देर से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या नाम तारीखें और देरी
12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 1 व 2 सितंबर – 2 घंटे देरी
12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 1, 10, 13 सितंबर – 2 घंटे देरी
11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 30 अगस्त – 2 घंटे देरी
22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस 1 व 2 सितंबर – 1 घंटा 20 मिनट देरी
22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 31 अगस्त – 2.5 घंटे, 1 व 2 सितंबर – 1 घंटा 10 मिनट, 10 व 13 सितंबर – 2 घंटे, 21 सितंबर – 1 घंटा
22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 31 अगस्त – 3.5 घंटे, 10 व 13 सितंबर – 3.25 घंटे, 21 सितंबर – 2 घंटे
12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो 21 सितंबर – 1 घंटा 20 मिनट
12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी 21 सितंबर – 1 घंटा 20 मिनट
22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 1 व 2 सितंबर – 1 घंटा 15 मिनट
जो ट्रेनें दुर्गापुर होकर नहीं चलेंगी
ट्रेन संख्या नाम तारीखें और नया मार्ग
13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू 1, 2, 9, 11, 14 व 18–22 सितंबर – अब आसनसोल से हटिया तक चलेगी
13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू 31 अगस्त, 1, 10, 13, 17–21 सितंबर – अब हटिया से आसनसोल तक चलेगी
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 13 व 20 सितंबर – दुर्गापुर के बजाय सैंथिया व अंडाल होकर
13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 8 व 15 सितंबर – दुर्गापुर के बजाय अंडाल व सैंथिया होकर
15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 9 व 16 सितंबर – दुर्गापुर के बजाय सैंथिया व अंडाल होकर
15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 10 व 17 सितंबर – दुर्गापुर के बजाय अंडाल व सैंथिया होकर









