झारखंड: होली से पहले पुरानी पेंशन से जुड़ी आ गयी बड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्री ने दिया ये गुड न्यूज

Jharkhand: Before Holi, big good news related to old pension has arrived, Finance Minister gave this good news

Old Pension Scheme: ओपीएस से जुड़ी झारखंड के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्यकर्मियों को ओपीएस चयन का एक और मौका हेमंत सरकार देगी। विधानसभा में इस बात के संकेत वित्त मंत्री ने दिये हैं। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को लेकर आवेदन नहीं करनेवाले कर्मियों को एक और मौका देगी।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार निष्पक्षता से कार्य कर रही है। पुरानी पेंशन के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये कर्मियों के लिए समयावधि बढ़ायी जायेगी, ताकि वे इसका लाभ ले सकें। कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल की ओर से ध्यानाकर्षण सूचना के तहत उठाये सवाल पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने यह जानकारी दी।

 

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में बताया कि पुरानी पेंशन को लेकर लगभग 2300 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। लगभग 8200 आवेदन में त्रुटियां हैं। अब तक पुरानी पेंशन के तहत संबंधित कर्मियों के खाते में लगभग 30 करोड़ रुपये दिये गये हैं।

 

वहीं सरकार के खाते में लगभग 31 करोड़ रुपये हैं. कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि दिसंबर 2004 को या इसके बाद योगदान करनेवाले सरकारी सेवक को राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के तहत पीआरएएन में कटौती की गयी जमा राशि को संबंधित कर्मियों के मान्य भविष्य निधि खाता में वापस नहीं की गयी है।

 

उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन स्कीम के तहत कर्मियों के पीआरएएन में सरकार द्वारा की गयी अंशदान की जमा राशि को एनएसडीएल से वापस लाया जायेगा। इससे कर्मियों को लाभ होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।

Related Articles