सावधान ! दुमका – रांची सामान्य और रिजर्वेशन के नाम पर आपसे भी हो सकती है धोखाधड़ी, वैध टिकट के वावजूद टीटी लेते है जबरन पैसे… यदि आप भी इस ट्रेन में…

Railway News: भारतीय रेलवे अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है।भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को हर दिन सुविधा बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। आज भी रिजर्वेशन कोच से ज्यादा यात्री सामान्य कोच में सफर करते हैं। यही वजह है कि सामान्य कोच की संख्या में लगातार वृद्धि की मांग उठती रहती है। वहीं रेलवे कर्मचारी की वजह से भारतीय रेल को बदनामी भी हाथ लगती है।

क्या है मामला
मामला झारखंड के दो शहरों दुमका और रांची के बीच चलने वाली ट्रेन से जुड़ा है जहां रेलवे की गलती का फायदा उठाकर टीटी यात्रियों को पहले डराते धमकाते हैं फिर उनसे अवैध कमाई करते हैं। ट्रेन no 13319 दुमका – रांची एक्सप्रेस से हर दिन काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं। जिसपर सामान्य कोच संख्या D1 से D7 तक आरक्षित और सामान्य दोनों के पोस्टर लगे हुए हैं। ऐसे पोस्टर ट्रेन संख्या 13303 धनबाद -रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी लगे हुए है। यात्री सामान्य कोच की होर्डिंग को देखकर सफर करते हैं। जिसका फायदा उठाकर ऑन ड्यूटी टीटी आरक्षित कोच के नाम पर पहले डराते धमकाते हैं फिर जुर्माना के नाम पर 200 से लेकर 500 तक की अवैध कमाई करते है। मजे की बात ये है कि इस अवैध कमाई के धंधे में AC कोच के t टीटी भी शामिल रहते है।
क्या कहते हैं यात्री…
यात्री सुलेखा देवी ने बताया कि 3 नवंबर 25 को सामान्य टिकट लेकर मै रांची जा रही थी। ट्रेन की बोगी खाली थी, D2 बोगी के गेट के पास सामान्य और रिजर्व दोनों की होर्डिंग लगी हुई थी। सीट खाली देख मै अपने बच्चों के साथ ट्रेन में सवार ही गई।कुछ देर बाद 2 टीटी आए और चलती ट्रेन में उतरने को कहा, फिर मुझे तरह तरह से डराने लगे, मैं काफी सहम गई और कभी उतरने को कहते तो कभी चलती ट्रेन में बोगी छोड़ने की कहते … मैं काफी आरजू मिन्नत की तो 500 प्रति बड़े व्यक्ति और 200 रुपए प्रति छोटे बच्चे की दर से वसूल लिए.. जबकि मेरे पास सामान्य यात्रा के बच्चों सहित वैध टिकट थे।

ऐसी ही शिकायत कई यात्रियों की सामने आई। मतलब साफ है कि इस गोरखधंधे में कई लोग शामिल है। अवैध कमाई को लेकर टीटी पर कई तरह से सवाल खड़े होते रहे है। उसके वावजूद ट्रेन का वैध टिकट लेकर सफर कर रहे यात्रियों से इस तरह की अवैध कमाई अपने आप में अजूबा है।
HPBL टीम की देखते यात्रियों का गुस्सा फूटा
स्टेशन पर HPBL की टीम को देखते ही कई यात्री आपबीती सुनाने लगे और भीड़ लग गई। इस संबंध में जब 3.11.25 को ट्रेन संख्या 13319 में ऑन ड्यूटी टीटी से बात किया तो उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन अलग ट्रेन no के लिए लिखा है और सामान्य कोच दूसरे ट्रेन के लिए लिखा है।
डराने धमकाने और अवैध कमाई के सवाल पर उसने कहा कि ये देखना आपका काम नहीं है, जिसको वीडियो बनाना है, शिकायत करना है कर दीजिए, मुझे जिसे सफर करने देना होगा उसे ही सफर करने दूंगा…जबकि टीटी के सामने ही पूरे कोच के यात्री अवैध उगाही का आरोप लगाने लगे। जसीडीह से D 6 कोच में सीट no 86,87 पर मां बेटी सफर कर रही थी जिसने बताया कि 200-200 रुपए हमलोगों से भी लिया गया।अब हमलोग के पास ऑटो के भी पैसे नहीं बचे।
ऐसे कई आरोप यात्रियों ने लगाए और आपबीती सुनाई, अब देखना ये होगा कि जब रेलवे अपनी गलती में सुधार करता है और डरा धमका कर अवैध कमी करने वाले कर्मियों पर नकेल कसता है।









