सावधान झारखंड : आ रही है ‘कपा देने वाली’ ठंड, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा; ठिठुरन से बचने के लिए जानें जरूरी टिप्स”
Beware, Jharkhand: A chilling cold is coming, with temperatures set to drop by 4 degrees; learn essential tips to avoid the chill.

झारखंड में अगले 4 दिन में न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. मौसम विभाग ने सुबह और शाम को कोहरा और धुंध की चेतावनी दी है. दोपहर को मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंडी हवाओं से सर्दी का अहसास होगा. दिसंबर की शुरुआत से ही झारखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड दस्तक देने वाली है. अगले 4 दिनों में जब पारा गिरेगा तो लोगों को पूरे दिन ठंड का अहसास होगा.
सुबह और शाम को सर्दी सताएगी. पहाड़ी राज्यों से आने वाली बर्फीली हवाओं से मौसम सर्दीला होगा. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
झारखंड में इस साल अपेक्षाकृत ज्यादा ठंड पड़ेगी क्योंकि यहां मानसून में औसत से काफी ज्यादा बारिश हुई है. रांची में भी मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. आज कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई.








