मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर कस्बे में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। छठ पूजा के लिए बनाया गया मंच अचानक ढह गया, इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गये। घटना के वक्त मंच पर टीएमसी विधायक जून मालिया, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य बड़े अफसर भी मौजूद थे, सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं।

मंच के गिरने से दो लोगों को चोटें आई हैं और कुछ की तबीयत बिगड़ने की खबर है। इन सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मुताबिक, मेदिनीपुर कस्बे में स्थानीय नगर पालिका की तरफ से छठ पूजा का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के लिए कंगसावती नदी किनारे देव घाट इलाके में एक मंच बनाया गया था। लेकिन मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गये, जिसकी वजह मंच ढह गया। डीसी को सभा को संबोधित कर रही थी. घटना के वक्त मंच ढह गया। मंच पर जिलाधिकारी आयशा रानी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, विधायक जून मालिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

घटना के बाद मंच के किनारे खड़ी एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंच के किनारे खड़े दो लोगों को चोटें आई हैं। मंच पर मौजूद सभी प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित बताए गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...