बैंक अब शनिवार को रहेंगे बंद: बैंककर्मियों के लिए लागू होगी फाइव डे वीक, जल्द नोटिफिकेशन होगा जारी, सैलरी में भी होगी बंपर बढ़ोत्तरी

Bank Holiday on Saturday: बैंक कर्मचारियों के लिए अब जल्द ही फाइव डे वीक शुरू हो जायेगा। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच इसे लेकर सहमति बन गयी है। सहमति के मुताबिक अब आने वाले समय में हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। ये फैसला सरकार की ओर से नोटिफिकेशन आने के बाद ही प्रभावी होगा। साथ ही सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर भी फैसला लिया गया है, जिसके तहत बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सालाना 8,284 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। नई वेतन वृद्धि एक नवंबर,2022 से लागू होगी। बता दें, बैंक कर्मचारी संगठनों की ओर से पिछले कई समय से वेतन वृद्धि और सभी शनिवार अवकाश की मांग की जा रही थी। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने कहा कि सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में मंजूरी देने पर भी सहमति जताई गई है।

लेकिन कामकाज के घंटों में संशोधन का प्रस्ताव सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होगा। वहीं, बैंक अधिकारियों के संगठन ने कहा कि नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते (डीए) और उस पर अतिरिक्त भार को मिलाकर किया गया है। नया वेतन महिला बैंककर्मियों के लिए भी काफी राहत लेकर आया है। अब महिला बैंक कर्मचारी बिना चिकित्सा प्रमाणपत्र के एक दिन का अवकाश ले सकती हैं। वहीं, अब पीएल को रिटायरमेंट और सेवा के दौरान मौत के 255 दिन बाद तक भुनाया जा सकता है।

बैंकों के संगठन आईबीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील मेहता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स ’पर एक पोस्ट में कहा कि आज बैंक उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आईबीए और यूएफबीयू, एआईबीओयू, एआईबीएएसएम एवं बीकेएसएम ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन के संबंध में नौंवें संयुक्त नोट और 12वें द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story