BANK STRIKE : इस महीने होने वाली है बैंक की हड़ताल…. बैंक के साथ ATM में भी होगी नकदी की किल्लत
नयी दिल्ली: इस महीने एक दिन अचानक बैंक बंद रहेगी। इस महीने बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने वाले हैं। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने 19 नवंबर को एक दिन के लिए बैंक हड़ताल का अह्वान किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शेयर बाजारों को भेजे गये सूचना के आधार पर ये जानकारी सामने आयी है। शेयर बाजारों को भेजे गये सूचना में बताया कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की ओर से भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया है कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर को एक दिन की हड़ताल में जाने की योजना बनायी है।
19 नवंबर को बैंक में हड़ताल होती है, तो बैंकिंग सेवायें पूरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं. लोगों के सामने नकदी की समस्या हो सकती है। इस दिन बैंक के साथ-साथ एटीएम सेवा भी प्रभावित हो सकती है। वैसे में अगर आप कोई परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो पहले से ही बैंक और एटीएम से जरूरत के अनुसार पैसे निकालकर अपने पास रख लें।
इस महीने चार दिन बैंक रहेंगे बंद
नवंबर महीने में त्योहार की छुट्टियां ज्यादा नहीं है। इस महीने कुल चार दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार इस महीने 8, 11 और 23 को बैंक में छुट्टी रहेगी। एक नवंबर को भी बैंक में छुट्टी थी, जबकि 8 नवंबर यानी मंगलवार को देशभर में गुरु नानक जयंती के मौके पर सभी बैंक बंद रहे। अब अगली छुट्टी 11 नवंबर को होगी। हालांकि इस दिन देशभर में केवल दो ही जगह पर बैंक बंद रहेंगे। एक बेंगलुरु और दूसरा शिलांग। इसके अलावा 23 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. इस दिन केवल शिलांग में बैंक छुट्टी की घोषणा की गयी है।