बेतिया। बैंक मैनेजर को CBI की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है। मामला बेतिया के सेंट्रल बैंक का है, जहां बैंक मैनेजर अंशु सिन्हा को 5 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया है। मुद्रा लोन के नाम पर बैंक मैनेजर ने रिश्वत की मांग की थी। बैंक मैनेजर के साथ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपक कुमार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद बैंक मैनेजर और कर्मचारी को लेकर सीबीआई की टीम पटना रवाना हो गयी है। जानकारी के मुताबिक चनपटिया नगर के मछलीहट्टा रोड निवासी राहुल कुमार का घर में ही कपड़े की दुकान है। वह बैंक से पांच लाख रुपया मुद्रा ऋण लेकर दुकान का संचालन करना चाहता था। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने उनसे 10 फीसदी रिश्वत मांगी, जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई में कर दी।

शिकायत के आधार सीबीआई ने अपने स्तर से छानबीन की। शिकायत सही पाये जाने पर कैमिकल लगा नोट शिकायतकर्ता राहुल को दिया गया। मैनेजर ने रिश्वत की रकम लेकर बैंक बुलाया और फिर राहुल को वो पैसे बैंक के कर्मचारी दीपक कुमार को देने को बोला। शिकायतकर्ता राहुल ने रिश्वत की रकम दीपक को जैसे ही दिया। पीछे खड़ी सीबीआई के एक अधिकारी ने उसे दबोच लिया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने बैंक में जांच शुरू कर दी। जांच के क्रम में बैंक मैनेजर के ड्रॉ से करीब 3 लाख रुपया भी मिला।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...