रांची: जनवरी के खत्म होने अब कुछ ही दिन बचे हैं। फरवरी के महीने में देश भर में बैंक 7 दिन बंद रहेंगे। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी के साथ ही रविवार के हॉलिडे (Bank Holidays) भी शामिल हैं। इसलिए अगर आपको बैंक में अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो छुट्टियों देखकर ही घर से निकले।

फरवरी महीने की पांच तारीख को बैंक रविवार की छुट्टी की चलते पूरे देश भर में बंद रहेंगे। 11 फरवरी को बैंक दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे और 12 फरवरी को रविवार की छुट्टी की चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा। 18 फरवरी को बैंक महाशिवरात्रि के अवसर पर पर बंद रहेंगे।

19 तारीख को रविवार के चलते बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे. 25 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं, 26 तारीख को रविवार है। इसके कारण बैंक बंद रहेंगे

फरवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां

  • 5 फरवरी – रविवार
  • 11 फरवरी – दूसरा शनिवार
  • 12 फरवरी- रविवार
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 19 फरवरी- रविवार
  • 25 फरवरी – चौथा शनिवार
  • 26 फरवरी – रविवार

Note: बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। यानी ये विभिन्न राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...