Bank Holiday List in april : अप्रैल में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद, जानिए कब-कब और कहां-कहां…

Bank Holiday List in april:अप्रैल 2025 के महीने में बैंकों के लिए लंबी छुट्टियों का सिलसिला रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, इस महीने 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा कुछ अन्य स्थानीय छुट्टियों को भी शामिल करती हैं। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 में बैंकों के अवकाश की तारीखें और स्थानिक जानकारी:

Bank Holiday List in april 

यदि अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करना एक स्मार्ट कदम होगा। इस तरह आप बिना किसी परेशानी के बैंक में जाकर अपना काम निपटा सकते हैं। जैसे आपने बताया, देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजनों और त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्य में बैंकों की छुट्टियां अलग हो सकती हैं।

रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड करता है, जिससे सभी बैंक ग्राहक अपनी योजना पहले से बना सकते हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस दिन आप बैंक जाना चाहते हैं, वह दिन बैंक की हॉलिडे लिस्ट में तो नहीं आता।

Bank Holiday List in april :अप्रैल में इन तारीखों पर बैंक क्लोज

तारीखशहर/राज्यकारण
1 अप्रैलआईजोल, रायपुर, शिमला, शिलांग को छोड़कर सभी जगहबैंकों की वार्षिक लेखाबंदी/सरहुल
5 अप्रैलहैदराबादबाबू जगजीवन राम जन्मदिन
6 अप्रैलसभी जगहसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)
10 अप्रैलअहमदाबाद, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, नागपुर, भोपाल, रांची, रायपुर, लखनऊ समेत अन्य जगहमहावीर जयंती
12 अप्रैलसभी जगहदूसरा शनिवार
13 अप्रैलसभी जगहसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)
14 अप्रैलशिमला, शिलांग, रायपुर, भोपाल, दिल्ली, ईटानगर, आईजोल को छोड़कर सभी जगहडॉ बी आर अंबेडकर जयंती/विशु/बीहू
15 अप्रैलअगरतला, ईटानगर, कोलकाता, गुवाहाटी, शिमलाबंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस
16 अप्रैलगुवाहाटीबोहाग बीहु
18 अप्रैलअगरतला, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला को छोड़कर सभी जगहगुड फ्राइडे
20 अप्रैलसभी जगहसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)
21 अप्रैलअगरतलागरिया पूजा
26 अप्रैलसभी जगहचौथा शनिवार
27 अप्रैलसभी जगहसाप्ताहिक अवकाश (रविवार)
29 अप्रैलशिमलाभगवान परशुराम जयंती
30 अप्रैलबेंगलुरुबसव जयंती/अक्षय तृतीया

 

Bank Holiday List in april :ऑनलाइन चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट
अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें. केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है. इसे आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर के देख सकते हैं.

Bank Holiday List in april :बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है.

आज से लागू हुए TAX के ये 6 नियम…

Related Articles