रांची: जनवरी के अंतिम सप्ताह में 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने गुरुवार को दो दिवसीय 30-31 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। गौरतलब है कि बंद की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा माह के अंतिम 2 दिन अवकाश है। इस वजह से 2 और दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को अपने जरूरी काम निपटा लेने चाहिए।

अवकाश की वजह से बंद रहेंगे बैंक वहीं, इससे पहले 28 को चौथा शनिवार और 29 को रविवारीय अवकाश होने के कारण दो दिन बैंकों में काम-काज नहीं होंगे। यानी 30 जनवरी तक बैंककर्मियों की मांगों पूरी नहीं हुईं तो सप्ताह के चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लंबित मांगों पर नहीं हुई सकारात्मक चर्चा बैंक यूनियन्स का कहना है कि उनकी लंबित मांगों पर प्रबंधन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके विरोध में यूनियन ने 2 दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन लागू करने, वेतन पुनरीक्षण और सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती की मांगों के चार्टर पर तत्काल बातचीत शुरू करने संबंधित मांगें शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...