Bank Holiday : अगस्त महीने में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद…1 अगस्त से ही हो जायेगी छुट्टी की शुरुआत, देखिये कब-कब रहेगी छुट्टियां

रांची। अगस्त महीने में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे। हालांकि अलग-अलग रीजन के हिसाब से बैंकों में छुट्टी घोषित की गयी है। स्थानीय त्योहारों के आधार पर बैंक ने कैंलेंडर में छुट्ठी की घोषणा की है। हालांकि कुछ छुट्टी ऐसी भी है, जो पूरे देश में लागू नहीं हो, बल्कि वो छुट्टी स्थानीय स्तर पर ही होगी। अगस्त की पहली तारीख से ही छुट्टी की शुरुआत हो जायेगी। रक्षाबंधन, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जनमाष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार अगस्त महीने में पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।

  • 01 अगस्त – सिक्किम में द्रुपका शेजी की छुट्टी, यहां बैंक रहेंगे बंद.
  • 07 अगस्त – रविवार.
  • 08 अगस्त – मुहर्रम, जम्मू-कश्मीर के बैंक रहेंगे बंद.
  • 09 अगस्त – मुहर्रम की छुट्टी के कारण दिल्ली समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद.
  • 11 अगस्त – रक्षा बंधन, सभी बैंक बंद.
  • 13 अगस्त – दूसरा शनिवार.
  • 14 अगस्त – रविवार.
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस.
  • 16 अगस्त- पारसी नववर्ष की वजह से नागपुर और मुंबई में बैंक बंद.
  • 18 अगस्त- जन्माष्टमी.
  • 19 अगस्त – जन्माष्टमी (कुछ प्रमुख शहरों में). अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला.
  • 20 अगस्त- कृष्णाटमी के कारण हैदराबाद में बैंक बंद.
  • 21 अगस्त – रविवार.
  • 27 अगस्त- चौथा शनिवार.
  • 28 अगस्त- रविवार.
  • 29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद.
  • 31 अगस्त- गणेश चतुर्थी, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में बैंक बंद.

PETROL DIESEL PRICE : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें क्या है आपके शहर का रेट?

Related Articles

close