न्यू दिल्ली : भले ही हम डिजिटल हो गए हो और बैंक से जुड़े कई काम जैसे – किसी को पैसे भेजने हो, बैंक खाता खुलवाना हो, पैसे निकालना हो, लोन लेना हो, आदि काम बिना बैंक जाए भी हो जाता है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कई काम ऐसे भी हैं जिसके लिए लोगों को बैंक जाना ही पड़ता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप यह पहले ही जान लें कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे। ताकि आपका कोई काम रुके नहीं । तो आइए जानते हैं दिसंबर में बैंक की कितनी छुट्टियां रहेगी…

छुट्टियों की लिस्ट

3 दिसंबर : (शनिवार) : सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश
10 दिसंबर (शनिवार) : दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश
12 दिसंबर (सोमवार) : पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश
19 दिसंबर (सोमवार) : गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर (शनिवार) : चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद.
25 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश
26 दिसंबर (सोमवार) : क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर (गुरुवार) : गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे
30 दिसंबर (शुक्रवार) : यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर (शनिवार) : नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...