बेंगलुरु भगदड़ मामला: RCB, कर्नाटक क्रिकेट संघ समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 11 की गई जान

बेंगलुरु। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। अब कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में RCB टीम, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और DNA नेटवर्क्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर स्वतः संज्ञान (Suo Motu) लेते हुए दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि सेंट्रल DCP शेखर एच. टेकेन्नावर ने की है।
बेंगलुरु भगदड़ मामला:समारोह को लेकर पहले ही दी गई थी चेतावनी
RCB की जीत के उपलक्ष्य में 5 जून को एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बेंगलुरु पुलिस ने सरकार को सुझाव दिया था कि यह आयोजन रविवार को किया जाए, ताकि ट्रैफिक और सुरक्षा को नियंत्रित किया जा सके। लेकिन सरकार के दबाव में समारोह 5 जून को ही आयोजित किया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ा गई और हालात बिगड़ते चले गए।
बेंगलुरु भगदड़ मामला:इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है:
धारा 105 – गैर-इरादतन हत्या
धारा 125(12) – जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना
धारा 142 – गैरकानूनी जमावड़ा
धारा 121 – अपराध के लिए उकसाना
धारा 190 – सामूहिक जिम्मेदारी
बेंगलुरु भगदड़ मामला:बढ़ रही है सरकार की भूमिका पर उंगलियां
हादसे के बाद अब सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि समारोह से पहले और बाद में लगातार ड्यूटी के कारण सुरक्षा बल थके हुए थे, जिससे भीड़ नियंत्रित करना और कठिन हो गया। फिलहाल मामले की गंभीर जांच जारी है।