हरियाणा। तोंदुले और थुलथुल पुलिसकर्मी लाइन हाजिर होंगे। राज्य सरकार ने बड़े तोंदवाले और मोटे पुलिसकर्मियों के लिए नया फरमान जारी किया है। निर्देश के मुताबिक जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन में बकायदा प्रोटोकॉल बनाकर रोजाना एक्सरसाइज और परेड कराई जाए।फिट हो जाने के बाद उनको फील्ड में लगाया जाए।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रवास के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस वाले बहुत मोटे-मोटे थे। उनसे चला भी नहीं जा रहा था। फिर मैंने सोचा कि इनकी फिटनेस करवानी चाहिए। इसलिए मैंने गृह विभाग को लिखा है कि जितने भी ओवरवेट पुलिसकर्मी हैं। साथ ही जिनकी तोंदे बड़ी-बड़ी हो गई है, उन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाए।

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में पुलिस के लिए आदेश जारी कर दिए हैं कि अब मोटी तोंद वाले पुलिस कर्मचारी थानों में ड्यूटी नहीं दे पाएंगे. विज ने आदेश जारी किए हैं कि मोटी तोंद वाले पुलिस वाले अब पुलिस थानों और चौक चौराहों पर ड्यूटी नहीं देंगे बल्कि इन्हें पुलिस लाइन में ड्यूटी करवाई जाए और फिट करवाया जाए. विज ने कहा कि मैंने चौक चौराहों पर ऐसे पुलिस वालों को ड्यूटी करते देखा जिसके बाद ये आदेश दिए हैं. कोई चोर चोरी कर ले तो ये चोर के पीछे कैसे भागेंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...