48kmpl का दमदार माइलेज के साथ नया लुक लेकर मार्केट में भोकाल एंट्री ले ली है Bajaj Pulsar 150 बाइक
48kmpl का दमदार माइलेज के साथ नया लुक लेकर मार्केट में भोकाल एंट्री ले ली है Bajaj Pulsar 150 बाइक

48kmpl का दमदार माइलेज के साथ नया लुक लेकर मार्केट में भोकाल एंट्री ले ली है Bajaj Pulsar 150 बाइक बजाज ऑटो इंडिया ने अपनी सबसे प्रसिद्व बाइक पल्सर 150 क्लासिक का नया वेरियंट लांच कर दिया है । जिसमें कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। बजाज की इस बाइक को सिर्फ नए रंग नियॉन उतारा गया है। नई पल्सर नियॉन पूरी तरह पहले से मार्केट में मौजूद पल्सर 150 क्लासिक पर बेस्ड है
Bajaj Pulsar 150 बाइक फीचर्स
बजाज ऑटो ने पल्सर 150 को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि पल्सर N150 (Pulsar N150) और पल्सर N160 (Pulsar N160) के जैसा है. इसके नए क्लस्टर में स्पीड इंडिकेटर, आरपीएम इंडिकेटर, टाइम और मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.
इसे भी जाने :-माइलेज किंग बन कर मार्केट में एंट्री ले ली है Bajaj Platina 110 बाइक ने, अपने नए लुक से सबको बनाया अपना दीवाना