रांची : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से आज पूरे देश में शायद ही कोई अपरिचित हो. बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का पूरे देश में इन दिनो जादू छाया हुआ है. उन्हें पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में है. देश के कोने-कोने में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

ऐसे में झारखंड में भी उन्हें पसंद करने वालों और उनकी एक झलक पाने के लिए बैचेन रहने वालों की संख्या कम नही हैं. जल्द हीं झारखंड में बाबा को चाहने वालों की मुराद पूरी होने वाली है. जल्द हीं बागेश्वर बाबा का दरबार झारखंड में लगेगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने समस्या सुलझाने के अंदाज के चलते और कथा वाचक के तौर पर लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हैं. बाबा बागेश्वर अपने भक्तजनों की समस्याओं की पर्ची निकाल कर उसमें समाधान लिखकर देने के लिए मशहूर हैं. लेकिन, रांची में वह पर्ची निकालेंगे या नहीं इसकी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

रांची के हिंदू संगठन सन्यासी बाबा सेवा समिति के द्वारा ये आयोजन कराया जा रहा है. समिति के द्वारा हीं बाबा को झारखंड की धरती पर दरबार लगाने के लिये प्रयास किए गए थे. जिसको बाबा ने मंजूर कर लिया है. सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी से बात हो चुकी है और उन्होंने रांची आने की अपनी स्वीकृति दे दी है. लेकिन अभी उनका शेड्यूल बहुत बिजी है और कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन हमारी कोशिश है कि नवंबर के पहले सप्ताह में वह रांची आ जाएं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि बागेश्वर बाबा नवंबर में झारखंड आ सकते हैं.

धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होगा कार्यक्रम

अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का 3 दिन का कार्यक्रम होगा और इस कारण वह हनुमत कथा सुनाएंगे. यह कार्यक्रम धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारियां हमने अभी से ही शुरू कर दी हैं. हमारी समिति का हर एक सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से लग चुका है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...