झारखंड- न्यू ईयर के पहले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, ये ट्रेनें तीन मार्च तक के लिए रद्द, देखिये ट्रेनों की लिस्ट

Jharkhand Railway News। झारखंड बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं ठंड और कोहरे की वजह से चहां कई फ्लाइट को कैंसिल किया गया है। रेलवे की रफ्तार भी थम गयी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने घने कोहरे का पूर्वानुमान को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की 6 ट्रेनों को 3 मार्च 2026 तक रद करने की अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।जाहिर है न्यू ईयर के पहले ट्रेनों के रद होने से इन ट्रेन के यात्रियों की परेशानी भी बढ़ जाएगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
• 28 दिसंबर 2025 से 02 फ़रवरी 2026 तक ट्रेन नंबर 18103 टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ।
• 28 दिसंबर 2025 से लेकर 27 फ़रवरी 2026 तक ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर टाटा जालियांवाला एक्सप्रेस ।
• 28 दिसंबर 2025 से लेकर 02 मार्च 2026 तक ट्रेन नंबर 22857 सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
• 28 दिसंबर 2025 से लेकर 03 मार्च 2026 ट्रेन नंबर 22858 आनंदविहार सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस ।
• 28 दिसंबर 2025 से लेकर 26 फ़रवरी 2026 तक ट्रेन नंबर 12873 हटिया आनंदविहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ।
• 28 दिसंबर 2025 से लेकर 27 फ़रवरी 2026 तक ट्रेन नंबर 12874 आनंदविहार – हटिया स्वर्णजयंती एक्सप्रेस ।



















