छठ पूजा पर आई बुरी खबर : कहीं 4 बच्चे तो कहीं भाई बहन डूबे, पसरा मातम

Gadhwa/giridih। अलग अलग जिलों में बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें छह बच्चे पानी में डूब गये हैं. गढ़वा जिले के दो अलग अलग घटनाओं में कोयल नदी और बराज में ये सभी बच्चे डूबे हैं. प्रशासन और स्थानीय लोग सभी बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।

कहां हुई घटना

मझिआंव थाना अंतर्गत मोरबे गांव सूर्य मंदिर के पास कोयल नदी में तीन बच्चे बच्चे डूब गये हैं. जिसमे एक लड़की और दो लड़के हैं. इनका अब तक पता नहीं चल पा रहा है. वहीं एक बच्चा कांडी थाना के क्षेत्र के पास बराज में डूबा है.

घटना के बाद सभी बच्चों की तलाश की जा रही है. वहीं इस हादसे के बाद कोयल नदी के पास परिजनों की भीड़ जमा हो गयी है. दूसरी ओर बराज के पास भी परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे हैं. इस हादसे को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

 एसडीपीओ नीरज कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. सभी बच्चे लापता हैं उनकी तलाश प्रशासन और स्थानीय स्तर पर की जा रही है. हर तरफ छठ पूजा को लेकर पूजा-पाठ का दौर चल रहा है ऐसे में ये दुर्घटना सामने आई है.

इस स्थिति में पुलिस अपने स्तर से खोजबीन करने की प्रयास कर रही है. इसके लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है और स्थानीय स्तर पर भी सहयोग लिया जा रहा है.

 वहीं गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां भाई और बहन की डूबने से मौत हो गई है. दोनों मृतक बच्चे बिहार के जमुई जिले के अमृत गांव निवासी सुबोध यादव के पुत्र व पुत्री थी. मृतकों में 10 वर्षीय नीरज कुमार यादव और 12 वर्षीय प्रियंका कुमारी शामिल है।

लोजपा रामविलास स्मृति मंच के 22 सदस्यों ने एक साथ दिया इस्तीफा, जानें वजह

सूत्र बताते है कि कुछ दिन पूर्व ही जमुई से ये परिवार गिरिडीह आया था जहां इन्हें खटाल का काम शुरू करना था। एक गड्ढे में बछड़े को ये दोनों स्नान कर रहे थे तभी दोनों बच्चे गड्ढे में डूब गए।

सूचना मिलते ही आनन फानन में दोनों बच्चे को सफर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया।छठ के अवसर पर हंसी खुशी का माहौल ग़म में बदल गया।

 

 

 

 

Related Articles

close