रांची : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर बीजेपी विधायक ने पर्यटन मंत्री पर निशाना साधा है। बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि साजिशन तीर्थ यात्रियों को घटिया खाना परोसा गया है। 20 मार्च 2023 को एक हजार तीर्थ यात्रियों के एक जत्थे को राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारिका-सोमनाथ के लिए ट्रेन से रवाना किया था। इस यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को बासी और घटिया खाना मिलने से कई श्रद्धालु बीमार हो गए. इसको लेकर बीजेपी विधायक ने पर्यटन मंत्री पर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 1000 तीर्थ यात्रियों में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और बीपीएल श्रेणी के भक्त शामिल थे। इस यात्रा के दौरान घटिया और बासी खाना मिलने की वजह से कइयों के पेट में दर्द और फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई. जिसको मुद्दा बनाते हुए पांकी से बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि उन्हें लगता है कि साजिशन उन तीर्थ यात्रियों को घटिया खाना परोसा गया। भाजपा विधायक ने कहा कि ये बात तो पर्यटन मंत्री और सरकार से पूछना होगा कि उन्होंने 1000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा के लिए भेजा है या उन्हें मारने के लिए भेजा है।

पर्यटन मंत्री का जवाब

 राज्य सरकार द्वारा भेजे गए 1000 तीर्थ यात्रियों को बढ़िया भोजन नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. क्योंकि इस वजह से कइयों के बीमार पड़ जाने की बात सामने आई है. बीजेपी के इन आरोपों को लेकर प्रदेश के खेल एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन मामले की जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ वो कार्रवाई जरूर करेंगे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...