झारखंड : गुमला में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली…मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की शिरकत, जानें क्या कहा

Jharkhand: Congress's Save Constitution rally in Gumla...Minister Shilpi Neha Tirkey attended, know what she said

कांग्रेस ने गुमला में ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सहित कई नेता शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत जिले में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर शहर का भ्रमण करते हुए जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर पहुंचे, जहां एक सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर संविधान को बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कांग्रेस के बैनर तले एकजुट होने की बात कही।

कार्यक्रम में आए सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने कहा, “नेता राहुल गांधी लगातार संविधान को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उनके हाथों को मजबूत करने के लिए सभी कांग्रेसियों को गोलबंद होने की आवश्यकता है।” वहीं, कृषि मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा, “संविधान कोई सामान्य किताब नहीं है, बल्कि यह इस देश के गरीबों को उनके मान सम्मान से जीने का कानूनी अधिकार देता है।” इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा, “इस देश में अगर कांग्रेस नहीं होती तो अब तक संविधान में बदलाव कर गरीबों, आदिवासियों और दलितों का हक अधिकार छीन लिया जाता। ऐसी परिस्थिति में आज सभी लोगों को कांग्रेस का साथ देने की आवश्यकता है। “

Related Articles