बाबूलाल मरांडी का सवाल: JPSC अध्यक्ष की लग्जरी सुविधाओं पर उठाए सवाल, परीक्षा कैलेंडर की मांग!
Babulal Marandi's question: Questions raised on JPSC Chairman's luxury facilities, demand for exam calendar!

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति के बावजूद नया परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं होने पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने राज्य में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा नौजवानों से की जा रही उगाही का मुद्दा भी उठाया है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेपीएससी अध्यक्ष को प्रोटोकॉल के हिसाब से सारी सुविधाएं मिल रही होंगे लेकिन युवाओं के नियुक्ति की फाइल हिली भी नहीं.
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी देना हेमंत सोरेन सरकार की प्राथमिकता नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियों के जरिए बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि आदिवासी युवाओं से झामुमो के नेता ही चतुर्थवर्गीय नौकरी के नाम पर पैसों की उगाही करने में लगे हैं.
सीएम तय करते हैं प्रत्येक परीक्षा में अपना हिस्सा!
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार का पूरा तंत्र युवाओं के शोषण में लिप्त है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नियुक्ति में मुख्यमंत्री अपना हिस्सा तय कर लेने के बाद ही परीक्षा कैलेंडर जारी करवाते हैं. तब तक न तो भर्ती होगी और न ही किसी परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जायेगा.
सीएम हेमंत के स्वरोजगार वाले बयान पर किया तंज
बाबूलाल मरांडी ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को युवाओं के लिए मुर्गी, अंडा और सुअर बेचने वाला सुझाव दोहराना चाहिए ताकि वे जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा के इंतजार में वक्त न गंवाए.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई बार सार्वजनिक मंच पर कह चुके हैं कि केवल नौकरी से ही आर्थिक उन्नति नहीं आती. युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी बढ़ना चाहिए. वे मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन या गाय पालन करके भी न केवल धनोपार्जन कर सकते हैं बल्कि रोजगार भी क्रिएट कर सकते हैं.
झारखंड में जेपीएससी-जेएसएसी में अटकी कई नियुक्तियां
गौरतलब है कि झारखंड में जेपीएससी के मातहत करीब 1700 नियुक्तियां लंबित हैं.
जेएसएससी के जरिये होने वाली 30 हजार से ज्यादा भर्ती प्रक्रिया लंबित है. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया लेकिन 11वीं सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट पर कोई सुगबुगाहट नहीं है. नया परीक्षा कैलेंडर भी जारी नहीं किया गया है.