झारखंड : कांग्रेस पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा हमला…पिछड़ा वर्ग के हक मारकर अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की साजिश!

Jharkhand: Babulal Marandi's big attack on Congress... Conspiracy to give reservation to minorities by snatching the rights of backward classes!

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास पिछड़ा विरोधी है। आज भी कांग्रेस पार्टी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को यही कांग्रेस पार्टी ने संवैधानिक मान्यता नहीं दी थी। कहा कर्नाटक की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में इस कदर अंधी हो गई है कि उसने ओबीसी समुदाय के आरक्षण में सेंध लगाकर सरकारी ठेकों में मुस्लिम समुदाय को 4% आरक्षण प्रदान कर दिया है।

कहा कि जो राहुल गांधी संविधान की ‘लाल किताब’ लेकर पूरे देश में घूमते हैं और ओबीसी समुदाय के प्रति घड़ियाली आँसू बहाते हैं, उनके नेतृत्व में यह निर्णय न केवल अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है, बल्कि ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के संवैधानिक अधिकारों पर एक खुला हमला भी है।

कहा कि कांग्रेस सरकार ने ओबीसी कोटे से 4% आरक्षण काटकर ‘कैटेगरी-II B’ के तहत मुस्लिम ठेकेदारों को दे दिया है।यह निर्णय सामाजिक न्याय की भावना के विपरीत है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से पूछा कि क्या कांग्रेस का यही तथाकथित “सामाजिक न्याय” है जिसमें बहुसंख्यक वंचित वर्गों के अधिकारों को छीनकर तुष्टिकरण की राजनीति की जाती है?

Related Articles