झारखंड : नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना!

झारखंड में नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी पर झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सरकार को फटकार लगाई है और अब झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले में सरकार को घेरे में लिया है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा- नगर निकाय चुनावों के प्रति उदासीनता और माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर हेमंत सरकार जनता की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने भी माननीय न्यायालय को अवगत कराया है कि हेमंत सरकार आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं कर रही है।

नगर निकाय चुनावों को टालकर हेमंत सरकार प्रशासकों के माध्यम से इनके संचालन का काम कर रही है। इन प्रशासकों के संरक्षण में नगर निकायों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का बोलबाला बढ़ रहा है। बिना निर्वाचित प्रतिनिधित्व के, नागरिक हितों की अनदेखी कर हेमंत सरकार बड़े घोटाले को अंजाम दे रही है.

Related Articles