झारखंड : उत्पाद सिपाही भर्ती मामले में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा, झामुमो ने…

Babulal Marandi surrounded the Hemant government in the excise constable recruitment case, JMM…...

झारखंड में उत्पाद सिपाही दौड़ में कई युवाओं को अपनी जान गंवा दी जिसके बाद जिसके बाद अब सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. जिसे लेकर अब बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर बोला हमला

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा- उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आखिरकार सरकार को नीति बदलनी पड़ी, लेकिन यह बदलाव तब आया जब उमस भरी गर्मी में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान करीब 20 युवाओं ने अपनी जान गंवा दी। हेमंत सरकार ने चुनावी लाभ के लिए युवाओं को जलते आसमान के नीचे दौड़ने पर मजबूर कर दिया गया। अब जब चुनाव बीते तीन महीने हो चुके हैं, तो नियुक्ति प्रक्रिया ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी गई है? जिस तत्परता से सरकार ने युवाओं को जोखिम में डाला, क्या उसी तेजी से उन्हें उनका हक नहीं दिया जा सकता? @HemantSorenJMM जी, अब कोई बहाना नहीं चलने वाला… युवाओं की मेहनत का सम्मान होना चाहिए, सरकार बिना किसी विलंब सारी प्रक्रियाएं पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करे।

वहीं JMM ने भी बाबूलाल मरांडी को रिट्वीट कर भाजपा को घेरा है

पूर्वर्ती भाजपा सरकार की दमनकारी नीति बदलकर हेमन्त सरकार ने राज्यवासियों को झारखण्डी हितैषी नीति दी है। बाबूलाल जी, कोविड के बाद देशभर समेत राज्य में भी हुई इन आकस्मिक मौतों की उच्चस्तरीय जांच में मदद के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार द्वारा पत्र लिखा गया था, क्या कारण है कि कान में तेल डालकर सोयी है केंद्र सरकार?

Related Articles