झारखण्ड : रघुवर दास की वापसी पर बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई,कहा भाजपा परिवार में स्वागत है…

आज 10 जनवरी को रांची के पार्टी कार्यालय में भाजपा का दामन थामने के बाद पूर्व सीएम रघुबर दास ने झारखंड की सक्रिय राजनीति में अपना पहली कदम रख दिया है. रघुबर दास के स्वागत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया.बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर भी रघुबर दास को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- पूर्व मुख्यमंत्री   @dasraghubar जी ने आज प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है!

वहीं झारखंड भाजपा ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा- ” आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष   बाबूलाल मरांडी   की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री   रघुबर दास जी ने 8800002024 पर मिसकॉल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष   रवींद्रराय जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री   नागेंद्र  , प्रदेश महामंत्री (संगठन)  कर्मवीर जी, उपाध्यक्ष    राकेश प्रसाद जी सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।”

Related Articles

close