Baba Bageshwar: ‘भारत में रहने वाले ईसाई हिन्दू है…’ बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

Baba Bageshwar: देश भर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने क्रिसमस डे के मौके पर एक नया बयान दिया है. क्रिसमस डे से एक दिन पहले उन्होंने ईसाई धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बाबा ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सारे ईसाई हिन्दू ही है. उन्होंने सभी हिंदुस्तान के सभी मुस्लमानों और ईसाईयों को आठवी और नवमी पीढ़ी का हिन्दु बताय है. उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म की आठवी और 9वीं पीढ़ी रामलाल और श्यामलाल है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक हैं. कोई पराया नहीं है. सभी सनातनी है.

हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग सनातनी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो कई विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने पहले भी ये बात कही है कि हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी लोग सनातनी है. कई बार उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. क्रिसमस डे से एक दिन पहले उन्होंने एक बार फिर अपने इस नारे को दोहराया है. उन्होंने कहा कि यहां सब एक ही हैं. इसलिए हम इसे हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे. उन्होंने अपने इस उद्देश्य को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि अगर आपको अपनी घर की बहन बेटियों को सुरक्षित करना है तो आपको हिन्दुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा.

चार बच्चे पैदा करने की सलाह

पंडित शास्त्री ने करैरा में एक सभा को संबोधित करते हुए भी विवादित बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को चार बच्चों को पैदा करने की सलाह दी थी. उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद लोगों में काफी हलचल मच गई थी. हालांकि बाबा शास्त्री ने अपने इस उद्देश्य के पीछे एक तर्क भी दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत में हिंदुओं की संख्य घटती जा रही है. जो की हिंदू समुदाय के लोगों के लिए काफी चिंताजनक बात है. उन्होंने कहा कि भारत में हिंदूओं की घटती आबादी और गजवा ए हिंद चाहने वालों की बढ़ती संख्या यहां के लोगों के लिए घातक है. आप सब सुरक्षित रहें इसके लिए अपनी संख्या ज्यादा करने की जरुरत हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि कम बच्चे होने के कारण रिश्तेदार कम होते जा रहे हैं. जिसके कारण रिश्तों का सुख खत्म होता जा रहा है.

Related Articles

close