बीएड प्रवेश परीक्षा: एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड लाना होगा जरूरी, महिला-पुरुष के लिए होंगे अलग-अलग एग्जाम सेंटर
B.Ed entrance exam: It is mandatory to bring Aadhar card along with the admit card, there will be separate exam centers for men and women

Bed Exam 2025: शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। B.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 मई को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य के 214 केंद्रो पर यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे से तक आयोजित की जाएगी।
B.Ed की प्रवेश परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 28 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा। कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर अलग-अलग सुरक्षा मानक भी तैयार किए गए हैं।
28 मई को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर आज ही पर्यवेक्षक दल को रवाना किया गया है। कदाचार रोकने को लेकर अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 214 परीक्षा केदो में 137 केंद्र महिला अभ्यर्थियों के लिए और 77 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है।
अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे निर्धारित केदो पर पहुंचना होगा। सुबह 10:30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, इसलिए परीक्षार्थियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र में समुचित समय मिल सके।
परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। प्रवेश पत्र 21 मई से डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया गया है। 25 जून तक लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर लिया है।